उत्तराखंड: सनकी आशिक ने पहले युवती को चाकू गोदा, फिर छिड़का पेट्रोल..खुद का गला भी रेता

Share

रुड़की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम संबंधों में उत्पन्न विवाद ने ऐसा खौफनाक मोड़ ले लिया कि एक सिरफिरे प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला किया और फिर उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। Roorkee Youth Poured Petrol Girl इसके बाद खुद आत्महत्या की कोशिश किया। जिसके बाद गंभीर रूप से झुलसी युवती और युवक को अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का 27 वर्षीय युवक का सहारनपुर के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवती रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में काम करती है। इसी कड़ी में बुधवार यानी यानी 23 को युवक रेस्टोरेंट में पहुंचा और इसी बीच में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

इसी बीच युवक ने युवती के पेट में चाकू मार दिया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद चाकू से अपना गला रेत लिया और फिर खुद पर भी पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, दोनों बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवक उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवक के घर वाले नहीं मान रहे थे, इसलिए उसका का रिश्ता कहीं और हो गया। ऐसे में इससे आहत होकर और गुस्से में युवक रेस्टोरेंट में पहुंचा। जिसके बाद चाकू मारा, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने दोनों को देहरादून स्थित दून अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रेस्टोरेंट की छत पर रसोई बनाई हुई है। वहीं युवक ने आग लगाई। उन्होंने छत पर युवक को जलते हुए देखा।