देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां जाते हैं, वहां अपनी छाप छोड़ ही देते हैं। आज सीएम वाडिया इंस्टीट्यूट से लौट रहे थे। इस दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक स्कूटी सवार दो किशोर सड़क हादसे में घायल हुए थे। सड़क पर चोटिल लड़कों को देख सीएम धामी ने अपना काफिला रुकवा दिया। वह गाड़ी से नीचे उतरे और सड़क किनारे खड़े लड़कों के पास पहुंचे। इस दौरान यहां भारी भीड़ लग गई। दोनों लड़कों का उन्होंने हालचाल जाना और काफिले में चल रही पायलट कार से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए।