कोमलनाथ फाउंडेशन करेगा जरूरतमंदों की मदद

Share

देहरादून। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की हिमालयन दून शाखा और ओएनजीसी ने कोमलनाथ फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंदों की मदद की पहल की है। एसासिएशन और ओएनजीसी ने शहर में अलग अलग जगहों पर लोगों की मदद से सामान जमा किया है। जो कि एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन और ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक डॉ. रवि मिश्रा की उपस्थिति में फाउंडेशन को सौंपा गया। फाउंडेशन के संस्थापक विकास यादव ने बताया कि दिवाली से पहले ये सामान जरूरतमंदों और गरीबों को बांटा जाएगा। ताकि दिवाली पर उन्हें थोड़ी खुशी मिल सके। इसमें पुराने और नए कपड़े, जूते-चप्पल, बच्चों के स्कूल बैग, पढ़ने के सामान, खेलने के सामान और किताबें, साइकिल आदि सामान शामिल है।