राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है, मगर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है। Bazpur Bike Accident आज यानी गुरुवार की सुबह उधम सिंह नगर जिले बाजपुर में मलेरिया रोड पर एक ट्रैक्टर और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। वहीं, इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत की सूचना मिली है। जबकि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके पर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और उसका भाई फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे। तभी मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ने की चपेट में आ गए।
हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार के अस्पताल पहुंचे। वहीं गांव में मातम छा गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भाग गया। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद उनके परिवार वाले अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से मृतको के परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है की घटना में बाइक सवार युवक का हेलमेट सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त पड़ा मिला जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट पहना हुआ था।