उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 3 साल से एक ही जगह पर जमे शिक्षा अधिकारी होंगे इधर से उधर

Share

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से एक ही जिले और मंडलों में जमे अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर करने का फैसला किया है। इस संबंध में अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली ने आदेश जारी किया है। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि शासन के निर्देश पर तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही विद्यालय या शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमे अधिकारियों कर्मचारियों का डाटा शिक्षा निदेशालय ने तलब किया है। यह डाटा इसी महीने के भीतर शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा का भेजा जाना है। इसके बाद संबंधित पर स्थानांतरण की कार्यवाही की जाएगी। इस आशय का पत्र 23 नवंबर 2022 को संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को प्रेषित किया था। साथ ही इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराने के आदेश भी दिए थे।