उत्तराखंड: फिल्म में लीड रोल के नाम पर पूर्व सीएम की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज

पूर्व सीएम की बेटी से साथ धोखाधड़ी की गई। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मुंबई की एक फ़िल्म निर्माता के डायरेक्टर ने 04 करोड़ रुपये की ठगी कर दी।

Share

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को हिंदी फिल्म में हीरोइन का रोल देने का झांसा देकर मुंबई की एक फ़िल्म निर्माता के डायरेक्टर ने 04 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। Cheated With Former Cm Daughter यह ठगी उन्हें बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल दिलाने के नाम पर की गई। इस मामले में मुंबई के निवासी मानसी वरुण और वरुण प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी आरुषि निशंक ने अपने पति अभिनव पंत के माध्यम से राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में आरुषि निशंक ने बताया कि वह फिल्म जगत में फिल्मों का निर्माण व एक्टिंग का काम अपनी एक साझेदारी फर्म हिमश्री फिल्मस के माध्यम से काम करती हैं। आरुषि निशंक का आरोप है कि आरोपियों ने उनको कहा था कि इस इंवेस्टमेंट में उसकी फर्म या उनका बीस प्रतिशत मुनाफा होगा, जो कि करीब 15 करोड़ रुपए बैठेगा। दोनों ने आरुषि निशंक को कहा कि वो अपने महत्वपूर्ण रोल की स्क्रिप्ट खुद अपनी इच्छा से फाइनल करेंगी और उनकी संतुष्टि अनुसार ही रोल कराया जाएगा।

आरोपियों ने आरुषि को यहां तक कहा था कि यदि वो अपने रोल से संतुष्ट नहीं हुईं तो उनकी पांच करोड़ रुपये की धनराशि 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वापस लौटा दी जाएगी। इस शर्त पर आरुषि निशंक ने दोनों की बात मान ली। इसके बाद 9 अक्टूबर 2024 को आरोपियों और आरुषि निशंक की फर्म हिमश्री फिल्म्स के बीच में एमओयू साइन हुआ। अगले दिन 10 अक्टूबर को आरोपियों ने दो करोड़ रुपए लिए। इसके कुछ दिन बाद एमओयू की शर्तों के विपरीत जाकर अलग-अलग तरह के बहाने बनाकर 27 अक्टूबर 2024 को 25 लाख रुपए, 30 अक्टूबर 75 लाख रुपए और 19 नवंबर को एक करोड़ रुपए ले लिए गए। आरोप है कि आरुषि निशंक ने कुल चार करोड़ रुपए दिए। जब लंबे समय तक कोई नतीजा नहीं निकला और आरुषी को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।