हाई-वोल्टेज ड्रामा विधायक जी बैरंग लौटे | Uttarakhand News | Tharali Chamoli | MLA Bhupal Ram Tamta

Spread the love

जी हां दोस्तो कार्यक्रम कोई भी हो नेता जी कहां समय पर पहुंचते हैं, लेकिन कार्यक्रम करने वालों की मजबूरी की उन्हें नेता जी, विधायक, सांसद, मंत्री का इंतजार करना ही पड़ता है, लेकिन जिस खबर को मै लेकर आया हूं आपके लिए दोस्तो, यहां नेता जी पर दांव उल्टा पड़ गया। कार्यक्रम में देरी से पहुंचना नेता जी को भारी पड़ गया, फिर क्या था विवाद तमाम हुआ, लेकिन विधायक जी को बैरंग लौटना पड़ा, पूरा मामला क्या था। दोस्तो चमोली जिले के थराली ब्लॉक में एक मोटर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम हुआ और यहां ड्रामा भी खूब हुआ। विवाद ऐसा हुआ कि माननीय नेताजी कार्यक्रम का हिस्सा ही नहीं पाए, क्यों नहीं बन पाए। बताउंगा आपको इस विवाद केब बारे में आप वीडियो में अंत तक जरूर बने रहिगा। दोस्तो थराली में मोटर पुल शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक को पहुंचना था, लेकिन विधायक समय पर नहीं पहुंचे। इधर पूजा का मुहूर्त निकला जा रहा था। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने पूजा शुरू कर दी। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये बात खल गई। उन्होंने इसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे विधायक से शिकायत की। विधायक बिना कार्यक्रम में शामिल हुए लौट गए। दोस्तो अकसर कार्यक्रम में देरी से पहुंचना सियात दां एक क्लचर भी है, लेकिन यहां तो बात ही बिगड़गी। वो कैसे बिगड़ी वो देखिए दरअसल, थराली विकासखंड के कुलसारी में कुलसारी सुनाऊ को जोड़ने वाले मोटरपुल का शिलान्यास कार्यक्रम तय था। शिलान्यास और भूमि पूजन थराली विधायक भूपालराम टम्टा द्वारा किया जाना था. लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित को भी आमंत्रित किया था।

अब दोस्तो नेताजी के आने का कभी मुहूर्त रहा नहीं, लेकिन यहां भूमि पूजन के लिए जो तय समय था उस समय पर विधाक बीजेपी भूपालराम टम्टा नहीं पहुंचे, लेकिन मूहुर्त भूमि पूजन का होने से बिना विधायक के पहुंचे ही भूमि पूजन मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया। इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिलान्यास कार्यक्रम स्थल को छोड़ दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही थराली विधायक का वाहन रोक कर शिलान्यास कार्यक्रम में हुए घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी गई। अब होना जाना तो कुछ नहीं था, लेकिन विधायक जी अपनी खीज निकालते दिखाई दिए। दोस्तो इस घटना पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई और शिलान्यास कार्यक्रम से बैरंग ही लौट आए। हालांकि थराली विधायक के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए लौटने के बाद भी शिलान्यास स्थल पर भूमि पूजन हुआ। इसमें थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, ज्येष्ठ प्रमुख नवनीत रावत समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे। दोस्तो अब -भूपालराम टम्टा, विधायक थराली कहते हैं कि इस घटना की जानकारी कार्यकर्ताओं से मुझे मिली। कार्यकर्त्ताओं में इस मामले को लेकर काफी रोष था। भूमि पूजन बिना मेरी मौजूदगी के शुरू हो गया था। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जाहिर की थी, इसलिए मैंने भी वापस लौटना ही उचित समझा।

वहीं इस मामले पर सफाई देते हुए लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित पुरोहित ने कहा कि- शिलान्यास कार्यक्रम में थराली विधायक के आने से पहले ही पूजा शुरू हो गयी थी। हालांकि बाद में पूजा को रोक दिया गया था। इस प्रकरण में विभागीय अधिकारियों का कोई दोष नहीं है। उधर ब्लॉक प्रमुख ने पूजा शुरू करने को सही बताया और कहा पूजा का मुहूर्त तय था। इसलिए तय समय पर ही पूजा शुरू हो गयी थी, लेकिन फिर थराली विधायक के पहुंचने तक पूजा को रोक दिया गया था। थराली विधायक कार्यक्रम में तय समय से बहुत देरी से पहुंचे थे, फिर भी पूजा शुरू होने के बाद थराली विधायक के पहुंचने तक रोक दी गयी थी। दोस्तो, थराली में मोटर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में हुई ये घटना दर्शाती है कि समय पालन और समन्वय कितना महत्वपूर्ण है। खास कर थराली विधायक को तो इस बात का अंदाजा लग ही गया होगा। पूजा का मुहूर्त तय होने के कारण कार्यक्रम शुरू हो गया और विधायक भूपालराम टम्टा को बैरंग लौटना पड़ा।