देहरादून: शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई। तान्हाजी फिल्म के लिए अजय देवगन और सोरारई पोटरू फिल्म के लिए सूर्या को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा तेजी से मुंबई सहित दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बनते उत्तराखंड के लिए भी गुड न्यूज लेकर आई है। उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड को एक और उपलब्धि मिली है। Most Film Friendly पुरस्कार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। जाहिर फिल्म नीति बनाकर शूटिंग डेस्टिनेशन बनकर उभर रहे उत्तराखंड के लिए यह गुड न्यूज है। राज्य को मिले इस अवार्ड को लेकर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अनेक बार उत्तराखण्ड को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है। हाल ही में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा है कि उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सरकार तेजी से रोडमैप बना रही है और मकसद है कि अधिक से अधिक फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड को अपना शूटिंग डेस्टिनेशन बनाकर नये रोजगार सृजन करना। विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग को बढावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है। फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं।