उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया Uniform Civil Code कमेटी का कार्यकाल, कमेटी तैयार कर रही है ड्राफ्ट

Share

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने से पहले एक कमेटी गठित की थी। यह कमेटी UCC का ड्राफ्ट तैयार कर रही थी। अब धामी सरकार ने इस UCC कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया है। अब 27 मई 2023 तक के लिए उत्तराखंड सरकार ने कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया है। यह कमेटी यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार कर रही है। बता दें कि अब तक इस UCC कमेटी को ढाई लाख से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं।

समिति ने इसके लिए जनता से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं। आमजन से समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट के लिए सुझाव आमंत्रित करने के उद्देश्य से वेब पोर्टल लांच किया। साथ ही ईमेल के जरिये भी सुझाव आमंत्रित किए गए।अब तक लगभग ढाई लाख सुझाव प्राप्‍त हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो इनमें प्रदेश की परंपराओं, भौगोलिक स्थिति, महिलाओं की स्थिति का उल्लेख करते हुए इन विषयों पर कार्य करने की अपेक्षा की गई है।