उत्तराखंड सरकार ने दिया दीपावली का गिफ्ट, कर्मचारियों का 53% हुआ महंगाई भत्ता

Spread the love

दीपावली से ठीक पहले धामी सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया। धामी सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी करने का फैसला किया है। Uttarakhand Employees DA Hike मंगलवार 29 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और महंगाई भत्ता अब 50% से बढ़कर 53% फ़ीसदी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लिए गए फैसले से प्रदेश के तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारी सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। जिनके वेतन भत्तों में बढ़ोतरी होगी। धामी सरकार की इस घोषणा के साथ ही कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लाखेड़ा ने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर से यह प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात है, जिसके लिए कर्मचारी संघ सरकार का धन्यवाद ज्ञापन दिया है।