उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को दी जिम्मेदारी, बनाया स्टेट ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी करेंगे सम्मान

Share

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं को खेल कूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। ऋषभ पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार उनसे संपर्क में थी। विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गुरुवार यानी आज उत्तराखंड सदन में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 24 साल की उम्र में राज्य का ब्रांड एम्बेसडन बनना कमाल की बात है, पंत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को साबित कर यह नाम कमाया है। बता दें, पंत से पहले उनके गुरु महेंद्र सिंह धोनी भी इस राज्य के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ट्वीट कर पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ‘प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत जी को उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं!’