उत्तराखंड शासन ने किए दो IPS अधिकारियों के तबादले, इन अफसरों को किया गया इधर से उधर

Share

उत्तराखंड में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। देहरादून में एसपी ट्रैफिक का जिम्मा संभाल रहे अक्षय कोंडे को बागेश्वर का एसपी बनाया गया है। जबकि, सर्वेश पंवार को देहरादून में एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें आईपीएस अक्षय प्रह्लाद कोंडे और सर्वेश पंवार हैं। अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक, अब बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे होंगे। अभी तक अक्षय कोंडे देहरादून में बतौर पुलिस अधीक्षक यातायात के रूप में तैनात थे। वहीं, देहरादून में पुलिस अधीक्षक अपराध (मुख्यालय) का जिम्मा संभाल रहे आईपीएस सर्वेश पंवार का भी तबादला किया गया है। आईपीएस सर्वेश पंवार को देहरादून पुलिस अधीक्षक यातायात बनाया गया है। अब सर्वेश पंवार देहरादून एसपी ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे। दोनों अधिकारियों को अविलंब कार्यभार ग्रहण कर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।