नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

Share

कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 23 सितंबर को किशोरी मां ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी युवक किशोरी के पिता की दुकान में भी काम कर चुका है।

पुलिस के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र से बीते 23 जून को किशोरी की माँ ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके दुकान में काम कर चुका झुनी कपकोट बागेश्वर निवासी भूपाल दानू उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीते शुक्रवार को नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।