ट्रक पलटने से अल्मोड़ा हाइवे एक घंटे तक जाम

Share

गरमपानी: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाडली के समीप सोमवार तड़के अल्मोड़ा की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क के बीचों बीच पलट गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार के कारण करीब चार किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा सारा सामान सड़क पर फैल गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया। करीब एक घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची खैरना चौकी पुलिस ने किसी तरह एक एक कर वाहनों को निकाला। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से सड़क पर पलटे ट्रक को हटाया गया। जिसके बाद कहीं जाकर हाइवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गयी है।