ललित कला अकादमी न्यू दिल्ली के तत्वावधान में उत्तराखंड संस्कृति विभाग एवं कुमाऊँ मंडल विकास निगम के सहयोग से नैनीताल में छह दिवसीय कला की कार्यशाला शुरू हो गई है। इसमें देश भर से आए कलाकार विभिन्न क्षेत्रों में पेंटिंग बनाएंगे तथा लोगों को पेंटिंग के प्रति जागरूक भी करेंगे।
राज्य अतिथि ग्रह परिक्षेत्र में शैले हाल सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने किया। इस दौरान उन्होंने 1.44 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें पीडब्ल्यूडी, सिंचाई समेत अन्य विभाग की योजनाएं शामिल हैं।
यहां हुई पत्रकार वार्ता में सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में लोक कला अकादमी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सरकार से भूमि आदि के लिए कहा गया है। हाईकोर्ट शिफ्टिंग के मामले में अपने बयान से मुकरे महाराज ने कहा कि अधिवक्ताओं एवं अन्य की आवश्यकताओं को देखते हुए हाईकोर्ट की यहां से शिफ्टिंग की बात कही जा रही है। यदि न्यायविद तथा अधिवक्ता इसके पक्षधर हुए तभी शिफ्टिंग की आगामी कवायद की जाएगी। महाराज ने कहा कि पंचेश्वर डैम में पनडुब्बी का सर्वे नहीं हो पाया है, इसलिए योजना अधर में हैं। नैनीताल रानीबाग रोड रोपवे शीघ्र ही साकार होने वाला है। इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर उनकी पन्नी अमृता रावत, हिमांशु डॉक्टर नंदलाल, रिचा, कुसुम, मनोज पांडे, आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।