93 किलो गोमांस के साथ एक गिरफ्तार

Share

वनभूलपुरा थाना पुलिस ने 93 किलो गोमांस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंधित मांस एक समारोह के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर लाइन नं. 17 से अफतार निवासी लाइन नंबर 14 को गिरफ्तार किया। इस बीच उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मांस एक समारोह में देना था। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। उसके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है।