हल्द्वानी। पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। बावजूद इसके नैनीताल में आए दिन चरस पकड़ी जा रही है। ऐसा ही एक मामला मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ इलाके से सामने आया है। आम्रपाली चौकी प्रभारी त्रिभुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान करन सागर(22) पुत्र स्व. सुरेश सागर निवासी नाथूपुर पाडली लामाचौड़ को संदिग्ध अवस्था में मोमबत्ती फैक्ट्री के सामने मुख्य सड़क लामाचौड़ से 117.05 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। थाना मुखानी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह लामाचौड़ क्षेत्री की एक महिला से चरस खरीद कर अन्य लोगों को बेचता है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है