तहसील दिवस के मौके पर मंगलवार को यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने विभिन्न समस्याएं उठाई। इस दौरान अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें हल्द्वानी शहर की बदहाल सड़कों को ठीक करने, राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरल करने, जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करने व राजपुरा में सीवर लाइन निर्माण की मांग रखी गयी। साहू ने पूर्व में दर्ज शिकायतों का निराकरण न होने पर भी गहरी नाराजगी जाहिर की। ज्ञापन देने वालो में सचिन राठौर, शानू अल्वी, सिद्धांत, ममता गौड़ जोशी, सुजल सचिन, गंगा बिष्ट, सहिल राज, किरन माहेश्वरी, पंकज कश्यप आदि शामिल रहे।