सीएम धामी का आज हरिद्वार में तूफानी दौरा, दे सकते हैं सौगात

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बृहस्पतिवार को धर्मनगरी और आसपास के क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह एक तरफ जहां किसान मेला में शिरकत करेंगे। वहीं, सिडकुल में विकास कार्यों का शिलान्यास और गैंडीखाता स्थित एक गोशाला के गोपाष्टमी पर्व में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को धर्मनगरी में तीन बड़े कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए पहुंच रहे हैं। वह सबसे पहले मानूबास में किसान मेले में पहुंचेंगे। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने किसान मेले के बारे में बताया कि किसानों को बीज उर्वरक आदि की जानकारी देने के लिए बड़े-बड़े स्टॉल लगाए गए हैं।

मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेले में 15 से 20 हजार की संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह सिडकुल में विकास कार्यों की नींव रखेंगे। साथ ही घोषणाएं भी करेंगे। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रतिनिधि अतुल वशिष्ठ ने बताया कि सिडकुल में सीएम का कार्यक्रम तीन बजे है। उधर, हजारों गायों का पालन-पोषण करने वाली गैंडीखाता स्थित श्रीकृष्यायन गोशाला में होने वाले गोपाष्टमी महोत्सव में भी सीएम प्रतिभाग करेंगे।