शादी से दो दिन पहले गायब युवती तमिलनाडु से बरामद

Spread the love

फेसबुक पर शुरू हुई लव स्टोरी के चलते शादी से दो दिन पहले घर से गायब युवती को रानीपुर पुलिस ने दक्षिण भारत से ढूंढ निकाला। युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर ही रह रही थी। युवती तो मिल गई, लेकिन उसकी शादी टूट गई। सोमवार की देर रात पुलिस युवती को लेकर हरिद्वार पहुंची और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में कोतवाली क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी। परिजन इसलिए परेशान थे कि युवती की 29 नवंबर को शादी होनी थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने युवती को ढूंढने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने कई पहलुओं पर जांच जब शुरू की।

छानबीन में युवती का फेसबुक अकाउंट होने की बात सामने आई। पुलिस ने तकनीक के इस्तेमाल से फेसबुक अकाउंट खंगाला। जिसके बाद पता चला कि युवती की दोस्ती दक्षिण भारत के तमिलनाडु के वेल्युपुरम सिटी के युवक से है। युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम तमिलनाडु रवाना र्की। पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया गया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवती की दोस्ती तमिलनाडु के युवक से फेसबुक पर हुई थी। जिसके बाद वह भागकर वहां चली गई।