हिंदू मठ मंदिरों को अधिग्रहण से बचाने और अधिग्रहित मंदिरों को मुक्त कराने के लिए मुहिम चला रहे नई दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की। उन्होंने 21 नवंबर को अखिल भारतीय संत समिति के तत्वाधान में कालकाजी मंदिर प्रांगण में होने वाले मठ मंदिर मुक्ति आंदोलन में भागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया।
रविवार को महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे और जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि भारत में ऐसा नियम नहीं है, जिसके तहत किसी भी मठ मंदिर का 6 महीने से अधिक अधिग्रहण किया जा सके। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि सरकार जीर्णशीर्ण व उपेक्षित मठ मंदिरों के विकास पर ध्यान देने की बजाय वैष्णो देवी, केदारनाथ, बदरीनाथ जैसे मंदिर जहां चढ़ावा अधिक आता है, पर अधिक ध्यान देती है।