भारतीय संस्कृति का करता हूं सम्मान : खान

Share

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सम्मान करते हुए राष्ट्र के गौरव बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने यह बात श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल में कार्डियक कैथ लैब के उद्घाटन के मौके पर कही। इस मौके पर उन्होंने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व मेडिकल स्टॉफ को भी सम्मानित किया।

दिल्ली-दून हाईवे रानीपुर झाल स्थित श्री स्वामी भूमानंद धर्मार्थ चिकित्सालय एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल में सामान्य जनमानस को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय का विस्तार किया गया है। जिसमें हृदय रोगियों की चिकित्सा के लिए कार्डियक कैथ लैब सहित श्री स्वामी अच्युतानंद हार्ट सेंटर नवनिर्मित आपातकालीन विभाग, प्राईवेट वार्डों व आईसीयू के 40 बेड का निर्माण कराया गया। कैथ लैब व वार्डों का उद्घाटन केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शंकर शंकराचार्य स्वामी अच्युतानंद तीर्थ की अध्यक्ष में किया।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कोरोना काल में देश के विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों ने खुद की परवाह न करते हुए कोविड जैसी भयंकर बीमारी में भी कर्त्तव्य निभाया और निभा रहे हैं। स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि हरिद्वार और आसपास के मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए दिल्ली, देहरादून स्थित अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रमुख सचिव यूपी नवनीत सहगल, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद निर्मल अखाडे़ के जसविंद्र शास्त्री, सतीश मिश्रा, सुभाष गुप्ता, अजय कुमार गर्ग, राधेश्याम अग्रवाल, विनोद कुमार, डॉ. आकाश जैन, स्वामी भूमानंद नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. एस एंग्यार कन्नी आदि मौजूद रहे।