कल धूमधाम से मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव

Spread the love

प्रेमनगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल पर गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव 28 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। धरना स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। शुक्रवार सुबह श्री निशान साहिब का चोला श्री बदला गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि धरना स्थल पर पिछले पांच वर्षों से सभी धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। शासन और प्रशासन को भी सिख समाज की भावनाओं को देखते हुए ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए भूमि आवंटित करनी चाहिए। हरकी पैड़ी स्थित मूल स्थान पर गुरुद्वारे के लिए संघर्ष जारी है। इसके साथ ही धरना स्थल पर भी गुरुद्वारे के लिए जगह दी जाए। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को धरना स्थल पर गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। इस दौरान महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, जीत सिंह ढिल्लो, सुखदेव सिंह, गुरचरण सिंह, मनजीत सिंह, कुलवंत कौर, परमजीत सिंह, दलेर कौर, कुलवंत कौर, सुभाष सिंह आदि उपस्थित रहे।