उत्तराखण्ड: नशे के लिए मांगे पैसे, मां ने नहीं दिए तो कर दी हत्या..पुलिस ने गिरफ्तार किया

अल्मोड़ा जिले में दन्या के नैनोली गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपित नशे का आदी है, नशे के लिए पैसे मांगने पर नहीं मिले तो मारपीट कर मां की हत्या कर दी।

Share

नशा समाज के लिए अभिशाप बनते जा रहा है, नशे की लत ने एक बेटे को ही हैवान बना डाला। Murder Of Mother For Drugs अल्मोड़ा जिले के दन्या के नैनोली गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। जिसके बाद वहा से फरार हो गया। इसकी सूचना महिला के पति ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके में पहुंचकर शव का पंचनामा कर हत्यारोपी बेटे की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। दन्या क्षेत्र के ग्राम नैनोली में एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला उस समय सामने आया जब नैनोली गांव निवासी लीलाधर भट्ट ने अपने पुत्र के खिलाफ दन्या थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू की।

सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर टीम गठित कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि दबिश देकर रविवार को सुबह हत्या के आरोपित गोकुल भट्ट 35 वर्ष निवासी नैनोली को दन्यां अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपित नशे का आदी है, नशे के लिए पैसे मांगने पर नहीं मिले तो मारपीट कर मां की हत्या कर दी। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया है। यहां पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी, अपर उप निरीक्षक पुष्कर खाती, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह पांगती, प्रेम सिंह, धनी राम आदि शामिल रहे।