उत्तराखण्ड में हादसा थमने का नाम नहीं ले रहे है। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर मंगलौर की तरफ से आ रही एक कार हाईवे के निकट खड़े एक ट्रक से टकरा गई। UP Police Inspector Car Accident इसके बाद संतुलन खोकर डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी घायल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। महिला की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार की शाम जितेंद्र दुबे अपनी पत्नी सुषमा दुबे के साथ वैगनआर कार में सवार होकर रुड़की से दिल्ली की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में इंस्पेक्टर की पत्नी सुषमा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नारसन चौकी में तैनात चेतक कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को 108 के माध्यम से उपचार के लिए गुरुकुल नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया।