आपदा की आफत झेल रहा उत्तराखंड! भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल बंद

Share

उत्तराखंड के तीन स्थानों पर पहले से ही आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के अधिकांशों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। Uttarakhand Weather Today 25 August जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग की चुनौतियां और अधिक बढ़ गई हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में अति तीव्र दौर की बारिश भी देखने को मिल सकती है, जिसका मतलब है कि अचानक तेज और लगातार वर्षा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। राज्य के बाकी जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, पौड़ी और हरिद्वार कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन शेष जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। चमोली में भारी बारिश के चलते 25 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी-निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद यह फैसला लिया है। उत्तरकाशी में भी 25 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी-निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने मौसम की चेतावनी को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। बागेश्वर में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 25 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे। डीएम ने इसकी पुष्टि की है। देहरादून में 25 अगस्त 2025 को भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूल बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है.नैनीताल में भी 25 अगस्त 2025 को स्कूल बंद रहेंगे।