उत्तराखंड में सूखी ठंड से मिलने वाली है निजात, आज इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Share

उत्तराखंड में पिछले दो महीने से बरकरार बारिश का अकाल अब खत्म हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 यानि आज और 9 दिसंबर को प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। Uttarakhand Weather News मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने की चेतावनी पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी डीएम को रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को रजाई, कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं। अभी तक बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते प्रदेश के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम समेत सीजनल बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के साथ ही पूरे उत्तर भारत में बारिश न होने की वजह से प्रदेश में सूखी ठंड के साथ ही प्रदूषण का बढ़ता ग्राफ आम जनता को परेशान कर रहा है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं शेष जनपदों में हल्की से बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते राज्य में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 2500 मीटर या इससे ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।