उत्‍तराखंड पर आपदा की दोहरी मार! पौड़ी जिले में भू-धंसाव से दो महिलाओं की मौत, पांच लापता

Share

आपदा प्रभावित धराली और मुखबा गांव में लापता लोगों की खोजबीन अभी जारी ही है, इस बीच पौड़ी जिले में बारिश ने कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण पाबौ में हुए भूं-धंसाव से दो महिलाओं की मौत हो गई। Cloud Burst In Pauri Garhwal जबकि थलीसैंण ब्लॉक में गदेरा उफान पर आने से पांच नेपाली मजदूर लापता हो गए। जिससे पाबौ विकासखंड के बुरांसी गांव में अचानक भू-धंसाव हो गया। इस दौरान एक आवासीय भवन इसकी चपेट में आ गया। भवन की दीवार और छत ढहने से आशा देवी (55) और विमला देवी (58) की मौत हो गई। जबकि कई मवेशी भी दब गए। इसके अलावा थलीसैंण ब्लॉक के बाकुड़ा गांव में गदेरे का जलस्तर बढ़ने से पांच नेपाली मजदूर तेज बहाव में बह गए। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में कल रात से ही बहुत भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से सड़कों पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे कई मार्ग बंद है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण कई गांवों को भी नुकसान पहुंचा है। एक गांव में तो कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए है। जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ वहां खुद मौके पर गई थी। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में रविवार रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त हो रखा है। गंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। हरिद्वार में गंगा वार्निंग लेवल को भी पार कर चुकी है। वहीं मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली में भी पहाड़ी से पानी के सैलाब के साथ भारी मलबा आया था, जिसे पूरा धराली गांव तबाह हो गया था। लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला था।