उत्तराखंड में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका, घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में घना कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की वजह से ठंड ने लोगों बढ़ रही है। बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ता वायु प्रदूषण भी हालात को गंभीर बना रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में 20 और 21 दिसंबर को बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को कई जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत व पौड़ी जिले में घना कोहरा छाएगा। वहीं, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रहने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 20 व 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके बाद 22 से 24 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में बढ़ते प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है। देहरादून कभी अपनी स्वच्छ आबोहवा के लिए जाना जाता था जो इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रहा है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 200 के पार और कुछ संवेदनशील केंद्रों पर 300 के करीब दर्ज किया गया है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण धूल के कण और धुआं वायुमंडल की निचली सतह पर जम गए हैं।