उत्तराखंड: राखी पर नानी के घर आए मासूम को आंगन से उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला अधखाया शव

पौड़ी जनपद में एक 5 साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बनाया। बच्चा अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर नानी के घर आया था।

Share

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव वन्य जीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं। Pauri Child Died In Leopard Attack इस बीच पौड़ी में गुलदार ने एक किशोर की जान ले ली है। पौड़ी जनपद के रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में एक 5 साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बनाया। बच्चा अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर नानी के घर आया था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। गुठेरथा समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल और पूरा इलाका खंगाल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के लोग गांव में पहुंच गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ है। रक्षाबंधन पर्व पर वह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी। दिनभर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ उन्होंने उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया, देर शाम करीब सात बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया। देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग बच्चे की तलाश में जुटे रहे और वन विभाग की दो टीमें भी मौके पर मौजूद रही। बच्चे का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला। घटना के बाद गांव के आस पास पांच पिजरे लगाए गए हैं। साथ मे 8 टैप कैमरों से गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।