उत्तराखंड के होनहारों ने UPPCS परीक्षा में पाई टॉप रैंक, पहले ही प्रयास में मिला कामयाबी

Share

UPPCS परीक्षा-2021 में उत्तराखंड के युवाओं का डंका बजा है। उत्तराखंड के दो युवाओं ने इस परीक्षा में टाप-10 में अपनी जगह बनाई है। रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बागोरिया और देहरादून की मल्लिका के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बागोरिया ने UPPCS परीक्षा-2021 में पांचवां स्थान हासिल किया है। जबकि दून की बेटी मल्लिका नैन 10वें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि UPPCS परीक्षा-2021 कुल 678 पदों के लिए आयोजित की गई थी।  इस परीक्षा में 627 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। ऊधम सिंह नगर निवासी चंद्रकांत बगोरिया ने यूपीपीसीएस 2021 में पांचवीं रैंक हासिल की है। चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में ये सफलता प्राप्‍त की। इससे पहले वो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भी दे चुके हैं। 

उधर देहरादून के रायपुर रोड निवासी मल्लिका नैन ने भी यूपी-पीसीएस परीक्षा में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। अब वो उप जिलाधिकारी बनने की राह पर हैं। मल्लिका ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र कुमार व्यवसायी हैं। वह काफी छोटी थीं, जब मां सुधा का देहांत हो गया। पिता ने उनकी हर ख्वाहिश का सम्मान किया और पिता के साथ-साथ मां की भी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने ही तमाम चुनौतियों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आगे बढ़ना सिखाया। मल्लिका ने वर्ष 2011 में ब्रुकलिन स्कूल से 86 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं की। इसके बाद एमए अर्थशास्त्र व बीएड भी किया। वहीं, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भी वह पास कर चुकी हैं।