सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बतादें कि, उत्तराखंड में एक और भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो गई है। होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के रिक्त 24 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर दिनांक 15 जून, 2022 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं. ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 जुलाई, 2022 तक है।
विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। साथ ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें तथा अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त समझा जायेगा।