उत्तराखंड: मंत्री जोशी पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने विजिलेंस को दी शिकायत

Share

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के लिए आज कानूनी प्रक्रिया के तहत दोबारा पुलिस अधीक्षक विजिलेंस देहरादून से मिलकर शिकायत दी। Cabinet minister Ganesh Joshi accused of having assets disproportionate to his income गई इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री ने कहा कि यदि दूसरी बार शिकायत देने के बावजूद भी विजिलेंस प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच नहीं करती तो वे न्यायालय जाकर मंत्री जी पर मुकदमा दर्ज कराएंगे उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की हैं जो कि अवैध है। इस अवसर पर पंकज सिंह क्षेत्री के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल, उत्तराखंड कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शोभन सिंह सजवान,कांग्रेस नेता मनीष गौनियाल एवं कांग्रेस नेता प्रवीण भारद्वाज मौजूद रहे।