उत्तराखंड में बीजेपी अपने ही सांसद से संपर्क नहीं कर पा रही है? ये सवाल इसलिए क्यों कि बीजेपी उत्तराखंड का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल लेटर में बीजेपी ने अपने सभी नेताओं के कार्यक्रमों को साझा किया है। सभी नेताओं के नामो के आगे उनका कार्यक्रम और कार्यक्रम स्थल का नाम दिया गया है। इसी लिस्ट में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह का नाम भी शामिल है। उनके नाम के आगे लिखा है उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि हम इस लेटर की पुष्टि नहीं करते लेकिन इस वजह से ये लेटर वायरल भी हो रहा है। ये बात आप जानते ही होंगे कि 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं।
जनता की निगाहें उनके क्षेत्र के सांसदों की तरफ हैं। इस बीच टिहरी सांसद को लेकर वायरल हो रहा बीजेपी का ये पत्र खूब चर्चाएं बटोर रहा है। इस लेटर के मुताबिक रविवार को हुए मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई थी। इसमें टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह के नाम के आगे लिखा गया है कि- उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। कुछ मीडिया चैनलों ने भी पूरे मामले में जानकारी के लिए टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी से संपर्क करना चाहा, उनके मुताबिक तब भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि जानकारी मिली है कि वो देहरादून में अपने किसी निजी कार्यक्रम में व्यस्त हैं।