सोमवार दोपहर बाद गौलापुल भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारी 11 बजे एप्रोच रोड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को पुल खोले जाने की रिपोर्ट देंगे।
एप्रोच रोड पर भारी वाहनों को चलाकर देख लिया है
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि एनएचएआई की ओर से ठेका प्राप्त कंपनी ने एप्रोच रोड पर भारी वाहनों को चलाकर देख लिया है। भारी वाहनों को चलाने में एप्रोच रोड पर कोई दिक्कत नहीं आई है। सोमवार को कंपनी और एनएचएआई के अधिकारी दोबारा पुल का निरीक्षण करेंगे।
वहीं इससे पहले एनएचएआई ने शुक्रवार को गौलापुल हल्के वाहनों के लिए खोल दिया। इसकी सूचना डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जारी की। उधर, चुनावी वर्ष होने के कारण भाजपाई श्रेय लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। शनिवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित भाजपा का पूरा अमला पुल का शुभारंभ कराने के लिए पहुंच गया।
जिला प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों को बधाई दी
सुबह अजय भट्ट ने गौलापुल में यातायात का शुभारंभ किया। उन्होंने पिछले दिनों गौलापुल का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मौके पर गौलापुल में यातायात 6 नवंबर तक अनिवार्य रूप से चालू करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शनिवार को गौलापुल हल्के वाहनों के खोल दिया गया। उन्होंने पुल के त्वरित कार्य के जिला प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों को बधाई दी।
इस मौके पर लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, प्रदीप जनौटी, राकेश नैनवाल, प्रकाश गजरौला, लक्ष्मण सिंह खाती, मुकेश बेलवाल समेत अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि मौजूद रहीं।