शहर के प्रवेश द्वार पर बनेगा कुमाऊंनी पर्यटन बूथ

Share

नैनीताल। नैनीताल में निरीक्षण पर निकले डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने तल्लीताल सेल्फी प्वाइंट को पर्यटकों के लिए खुलवा दिया। ‘आई लव नैनीताल’ लिखे सेल्फी प्वाइंट को कपड़े से ढका गया था। कहा कि शहर के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों के लिए कुमाऊंनी पर्यटन बूथ भी बनाया जाएगा।

डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि नैनीताल के प्रवेश द्वार तल्लीताल में कुमाऊंनी पर्यटन बूथ बनाया जाएगा। इसमें पुलिस की ओर से पर्यटकों की सहायता के साथ कुमाऊंनी संस्कृति और परंपराओं की जानकारी दी जाएगी। पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुलिस काम कर रही है। पुलिस के अन्य बूथ भी ठीक किए जा रहे हैं। पर्यटन स्थलों के एंट्री प्वाइंट पर जिला विकास प्राधिकरण के सहयोग से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। उन्होंने पर्यटकों के साथ तालमेल बनाते हुए पर्यटन के संबंध में जानकारियां अवगत कराने के लिए टीमें गठित करने की भी बात कही। कहा कि इससे नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों को नई पहचान मिलेगी। निरीक्षण के दौरान तल्लीताल थाना एसओ रोहिताश सागर, एसआई दीपक कुमार आदि मौजूद थे।