जमीन के विवाद में दो पक्षों में हंगामा

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में समुदाय विशेष के साथ जमीन के विवाद को लेकर कोतवाली में घंटों हंगामा हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर तनातनी हुई। पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात पुलिस ने जब एक आरोपी को गिरफ्तार किया तब जाकर हंगामा कर रहा एक पक्ष शांत हुआ।

बता दें कि मल्लीताल के बारापत्थर क्षेत्र में हांडी बांडी कैलाश विहार सोसायटी है, जिसके सचिव कुलदीप कुमार हैं। इस सोसायटी में कई परिवार रहते हैं। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले रुद्रपुर आवास विकास निवासी रोहित ने इसी सोसायटी में एक फ्लैट खरीदा। 11 नवंबर को रोहित व उसके परिजन जब इस फ्लैट में अपना सामान रखने पहुंचे तो वहां किसी अन्य व्यक्ति का सामान पहले से था। रोहित ने दाउद से अपना सामान हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि 13 नवंबर को जब रोहित और उसके साथी अपने फ्लैट में कुछ काम करा रहे थे तभी उनके पड़ोसी दाउद ने अपने किसी साथी को बुलाकर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद यह मामला कोतवाली पहुंचा और पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को दूसरे पक्ष के दाउद नामक व्यक्ति ने सोसायटी के सचिव कुलदीप के घर के सामने कूड़ा फेंका तो कुलदीप की पत्नी शैलजा ने इसका विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर दाउद और उसके परिजनों ने शैलजा के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें शैलजा बुरी तरह घायल हो गई। घायल होने के बाद शैलजा ने बीडी पांडे अस्पताल में इलाज भी कराया और दोपहर बाद कोतवाली पहुंचकर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।
इसी बीच जैसे ही शहर के भाजपाईयों को इस बात की जानकारी हुई तो वह भी कोतवाली में आ धमके और समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जैसे ही दूसरे पक्ष के लोगों को यह पता चला तो वह भी कोतवाली पहुंच गए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कोतवाली में घंटों तक हंगामा होता रहा। हंगामे के दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह व वहां मौजूद पुलिस कर्मी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेेकिन कोई भी पक्ष शांत नहीं हुआ। कुछ देर तक हंगामे के बाद समुदाय विशेष के लोग कोतवाली से वापस लौट गए। इसी दौरान रोहित के परिजन और सोसायटी के सचिव कुलदीप ने कोतवाली में तहरीर देकर मारपीट के आरोपी दाउद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने हांडी बांडी क्षेत्र निवासी दाउद हुसैन, सना हुसैन व रेहान हुसैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504, 506 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोतवाली में हंगामा काट रहे भाजपाई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे और कोतवाली के आगे सड़क में बैठकर नारेबाजी करते रहे। इस पर पुलिस ने देर शाम मारपीट के एक आरोपी दाउद को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारी शांत हो गए। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की जा रही है। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है लिहाजा एसडीएम को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है।
…और अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी
नैनीताल। प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हंगामे और मामला संप्रदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने फूंक-फूंककर कदम रखा। अनहोनी की आशंका को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तल्लीताल थाने से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला ली। इस दौरान भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, विवेक साह, कुंदन बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, दया किशन पोखरिया आदि रहे।