उत्तराखंड को केन्द्र सरकार की तरफ से 100 करोड़ की सौगात, जानिए अब क्या क्या होंगे काम

Share

उत्तराखंड में गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं निर्मलता के उद्देश्य से चल रही नमामि गंगे परियोजना में राज्य को जल्द ही सौ करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं की सौगात मिल सकती है। इस संबंध में राज्य की ओर से भेजी गई 12 योजनाओं की डीपीआर का राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन परीक्षण करा रहा है। नमामि गंगे परियोजना में इस वर्ष मई से सितंबर तक उत्तराखंड के लिए 261 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। गंगा के उद्गम स्थल गोमुख से लेकर हरिद्वार तक गंगा तटों से लगे 15 नगरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नालों की टैपिंग का कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है। इसके बाद सरकार ने गंगा की सहायक नदियों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस कड़ी में विभिन्न नदियों के प्रदूषित क्षेत्रों को नमामि गंगे परियोजना में शामिल करने का भी प्रस्ताव है। धीरे धीरे मिशन द्वारा इन प्रस्तावों को स्वीकृतियां भी दी जा रही हैं। इसी साल मई में 43 करोड़, जुलाई में 25 करोड़, अगस्त में 118 करोड़ और सितंबर में 75 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। 

हाल में उत्तराखंड की तरफ से 100.24 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव मिशन को भेजे गए। अब इनकी डीपीआर भी भेज दी गई। कार्यक्रम निदेशक उदयराज के अनुसार जिन योजनाओं की डीपीआर भेजी गई है, उनमें उत्तराखंड में चल रहे एसटीपी में प्रवाह निगरानी प्रणाली विकसित करना मुख्य है। इसके अलावा देहरादून के पांच स्थानों में रसोई और स्नानघरों से निकलने वाले पानी को शुद्ध करने को जोहकासो तकनीकी का उपयोग होगा। हरिद्वार, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंपावत में विभिन्न नदियों में स्नानघाट और श्मशान घाटों का निर्माण होग। मुनिकी रेती में घाट स्वच्छता संबंधी कार्य भी डीपीआर में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने इन डीपीआर का परीक्षण शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें हरी झंडी मिल जाएगी