Uttarakhand School Education: उत्तराखंड को एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है। देहरादून, मसूरी, नैनीताल, पंतनगर, रूड़की, हरिद्वार समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां पर शिक्षा के कई प्रतिष्ठित संस्थान है। देश ही नहीं विदेश में उत्तराखंड के एजुकेशन का डंका बजता आ रहा है। बावजूद इसके केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स ,पीजीआई, 2020-21 की रिपोर्ट में उत्तराखंड को निराशा हाथ लगी है। इस इंडेक्स में देशभर में उत्तराखंड को कुल 37 में से 35 वां स्थान मिला है। उत्तराखंड को 1000 अंकों में से 719 अंक प्राप्त हुए हैं, उत्तराखंड के बाद सिर्फ मेघालय और अरुणाचल प्रदेश ही हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अपनी बहुप्रतीक्षित परफोर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट जारी कर दी है। यह रिपोर्ट वर्ष 2020-21 के लिए है। मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूली शिक्षा के प्रदर्शन और उपलब्धियों पर विजन और डेटा तंत्र बनाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए परफोर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स तैयार किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ओर से जारी सूची में केरल, महाराष्ट्र और पंजाब 1000 अंकों के स्कोर में 928 अंक पाकर पहले, 927 अंकों के साथ चंडीगढ़ दूसरे और 903 अंकों के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की शिक्षा प्रणाली का स्तर कहां पहुंच चुका है।