उत्तराखंड: खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल की मासूम, दर्दनाक मौत

Share

उत्तराखंड के रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। रामनगर में एक डेढ़ साल की बच्ची की घर में रखी पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। Ramnagar Puchharivillage Child Died इस घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार, धरमपुर यूपी निवासी इंदर कुमार रामनगर के ग्राम पूछड़ी में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते हैं। बुधवार को वह रोज की तरह ही अपनी पत्नी के साथ काम पर गए थे। इस दौरान घर में उनकी दोनों बेटियां लक्ष्मी व डेढ़ वर्ष की रिचा घर में खेल रही थी। इस बीच छोटी बेटी रिचा पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। बड़ी बेटी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने रिचा को बाल्टी से बाहर निकालकर परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। उधर एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मृतका का पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई। परिजन पोस्टमार्टम के बिना ही शव घर ले गए।