उत्तराखंड: गढ़वाल के एक और कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में आज जमकर बरसेंगे मेघ, रहें सावधान!

Share

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है नलगातार हो रही बारिश और गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। Uttarakhand Weather Today 16 july मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही चटक धूप खिली रही। पूरा दिन निकली तेज धूप के कारण गर्मी ने परेशान किया। दिन भर गर्मी से जूझने के बाद शाम के समय बौछारों ने फौरी राहत दी। शाम के समय देहरादून के कुछ इलाकों में तीव्र बौछारें पड़ी। जिससे गर्मी से भी राहत मिली। मौसम विभाग ने आज भी पूरे उत्तराखंड में बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही राज्य के 3 जिलों में बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया गया है।

गढ़वाल का चमोली जिला है। यहां अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी। कुमाऊं मंडल के दो जिलों नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का विशेष अलर्ट है। इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही 21 जुलाई तक का अलर्ट जारी कर दिया है। कल यानी 17 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट है। 18 जुलाई को भी सभी जिलों में बारिश होगी। इन दिन नैनीताल, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में मौसम को लेकर विशेष अलर्ट है। 19 जुलाई को भी राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश का अनुमान है। 20 जुलाई और 21 जुलाई को भी मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यही पैटर्न रहेगा।