निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार दोपहर बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करना शुरू किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद उत्साह से लबरेज दिखे। Uttarakhand Panchayat Election 2025 चुनाव चिन्ह लेने के बाद प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए रवाना हुए। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में नाम वापसी के बाद 66418 पदों के सापेक्ष 11,082 पदों पर चुनाव होने हैं। जिसके लिए 32580 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दो चरणों में मतदान होगा। जिसके तहत पहले चरण में कुल 17829 उम्मीदवार और दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
जिला पंचायत सदस्य के लिए आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बाकी 350 पदों पर 1,587 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बाकी 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रधान ग्राम पंचायत के 1,361 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब 6,119 पदों के लिए 17,564 उम्मीदवार दम दिखा रहे हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। अब 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार मैदान में हैं। सचिव गोयल के मुताबिक, आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पारदर्शिता व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रतिबद्ध है।