नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बीच गहमागहमी देखने को मिली। चुनाव से ठीक पहले हुई गोलीबारी में एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। Firing In Betalghat Block Pramukh Election घायल ग्रामीण को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल बिगाड़ने के इरादे से यह वारदात हुई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रही है। दोनों पार्टियों के नेताओं का आरोप है कि चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है।