Uttarakhand Panchayat Chunav: पहले चरण का मतदान शुरू, 17,829 प्रत्याशियोंं की किस्मत का फैसला करेंगे 26 लाख मतदाता

Share

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रथम चरण में 17 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा। Uttarakhand Panchayat Election 2025 मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। मतदान के चलते मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौटे हैं। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, देहरादून आदि जैसे शहरों से हजारों की संख्या में प्रवासी मतदाता करने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता व सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मेरा सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो मतदान की प्रक्रिया की रफ्तार धीमी कर सकती है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में देर रात से बारिश का दौर जारी है।