देहरादून: उत्तराखंड में 8 जनवरी को हुई पटवारी की परीक्षा रद्द कर दी गई है। राजस्व पेपर लीक मामले में लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी और उसकी पत्नी सहित 5 लोग अरेस्ट हुए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा निरस्त की है। अब 12 फरवरी को फिर से परीक्षा कराई जाएगी। इस घटनाक्रम से पटवारी लेखपाल परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है।
इस बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 8 जनवरी को लेखपाल परीक्षा हुई थी। जब पता चला कि इस तरह से पेपर आउट किया गया है तो एसटीएफ ने जांच की और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया है। लोक सेवा आयोग ने भी फौरन निर्णय लेते हुए परीक्षा को निरस्त कर दिया है और दोबारा परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।’ सीएम धामी ने आगे कहा, ‘ जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध अविलंब कार्यवाही होगी। परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शीघ्र ही हम सख्त कानून लेकर आ रहे हैं।’
8 जनवरी को हुई लेखपाल/ पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है। वहीं लोक सेवा आयोग ने आठ जनवरी को आयोजित परीक्षा को निरस्त कर दिया है और अब यह परीक्षा 12 फरवरी 2023 को कराई जाएगी। लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 ने काम किया था। यहां नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से स्वयं की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल और संजीव को उपलब्ध कराया। इसके एवज में संजीव चतुर्वेदी व रितु को नगद धनराशि देकर, उक्त प्रश्न पत्र संजीव तथा राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बांट कर उनको उत्तर प्रदेश बिहारीगढ के पास स्थित माया अरूण रिजार्ट एवं ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार व अन्य स्थानों में पढ़ाया।