उत्तराखंड पटवारी पेपर लीक: सहारनपुर से एक दबोचा गया, 31 नकलची अभ्यर्थियों हुई जानकारी

Spread the love

उत्तराखंड के पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक कांड में एक और गिरफ्तारी कर ली गई। यह गिरफ्तारी हरिद्वार पुलिस ने की। गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू कुमार उर्फ खडकू है। आरोपी मूल रूप से सहारनपुर का ही रहने वाला है। इसकी तलाश में उत्तराखंड पुलिस की कई टीमे खाक छान रही थी। एसआईटी को सहारनपुर से सोनू उर्फ खड़कू के रूप में इस मामले में आठवीं गिरफ्तारी मिली। एसआईटी की जांच में पाया गया कि सहारनपुर के बिहारीगढ़ कस्बे के एक रिसोर्ट में इस पेपर की पूरी पटकथा लिखी गई। पुलिस ने बिहारीगढ़ के रिसोर्ट की सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस कब्जे में ले लिए है।

एसएसपी हरिद्वार ने आगे कहा कि खडकू को सहारनपुर स्थित छुटमलपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। सोनू और खड़कू नाम के इस युवक से पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी एसआईटी को मिली है। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि खड़कू संजीव दुबे का मौसेरा भाई है, जिसके कहने पर ही सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ में एक रिजल्ट में सभी अभ्यर्थियों को रुकवाया गया था। यही नहीं खड़कू को इन 31 परीक्षार्थियों की निगरानी का जिम्मा भी सौंपा गया था, जिसकी एवज में उसे ₹10000 दिए गए। खड़कू की ही निशानदेही पर एसआईटी को बिहारीगढ़ के रिजल्ट से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हाथ लगे है। छानबीन के बाद अभी तक इस मामले में 31 परीक्षार्थि रडार पर हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक पकड़े गए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है।