Uttarakhand Police को Akshay Kumar का बड़ा Challenge | Utarakhand News

Share

उत्तराखंड की पुलिस को अक्षय कुमार का ‘चैलेंज’
बॉलीवाल के मैच में अक्षय कुमार ने किया गेम चैलेंज !
अक्षय कुमार के साथ पुलिसवालों का ‘फिटनेस टेस्ट’

 

मौका था फिल्म की शूटिंग का…लेकिन अक्षय कुमार ने पुलिस जवानों के सामने एक प्रस्ताव रख दिया…अक्षय कुमार के इस प्रस्ताव को पुलिसवाले भी नहीं ठुकरा पाए…क्योंकि एक स्टार ने पुलिसवालों के बीच आकर मानों एक चैलेज दे दिया हो….ये चैलेंज था बॉलीबाल का…जो अक्षय कुमार के फेवरेट गेम है…फिटनेस को लेकर एक्टिव रहने के लिए अक्षय कुमार बॉलीवाल जरुर खेलते हैं…और बॉलीवाल को खूब पसंद भी करते हैं…इसिलिए उत्तराखंड कीे पुलिस के सामने अक्षय कुमार ने बॉलीवाल खेलने का प्रस्ताव रख दिया…फिर क्या था…मैच शुरू होने से पहले ही कुछ चर्चाएं होने लगीं.. कि जितेगा कौन…क्योंकि पुलिस का खेल और पुलिस का दिमाग रियलिटी है…फिल्मी नहीं…और अगर अक्षय कुमार की बात करें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी तो है हीं…क्योंकि बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे वो चर्चा में रहते हैं….फिटनेस के लिए बेहद एक्टिव अक्षय को खेलों का बहुत शौक हैं….इन दिनों वो अपनी फिल्म की शूटिंग करने उत्तराखंड आए हैं….इस दौरान मौका मिला तो उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल मैच खेला…लेकिन मैच का नतीजा ऐसा था जो हैरान करने वाला था…

बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं….पिछले दिनों बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी….. दरअसल अक्षय कुमार देहरादून, हरिद्वार समेत पहाड़ की कुछ शानदार लोकेशन पर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं…. इसी का फायदा उठाकर अक्षय कुमार राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त भी ले रहे हैं….. अक्षय कुमार ने हाल ही में रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए थे. …..इस दौरान अक्षय कुमार एक भक्त के रूप में जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए थे….आपको बता दें कि उत्तराखंड में अपनी अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए उनके बीच आने की अपील की थी…. जिसके बाद अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल का मैच खेलने का प्रस्ताव रखा….देहरादून की पुलिस लाइन में अक्षय कुमार पहुंचे और उन्होंने एक शानदार खिलाड़ी की तरह अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाया…मैच के दौरान बेहतरीन तरीके से खेलते हुए कई प्वाइंट भी बनाये….. अक्षय कुमार की टीम के सामने अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा की टीम खेल रही थी…. जिसे अक्षय कुमार की टीम ने शिकस्त दी…

बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी आजकल उत्तराखंड में समय बिता रहे हैं…लंबे वक्त से अक्षय कुमार देवभूमि में टाइम दे रहे हैं…अक्षय कुमार उत्तराखंड में ऐसे समय दे रहे हैं..जैसे पहाड़ उनका कोई पुराना रिश्ता हो…सुबह सुबह उठ जाना…मॉर्निंग वॉक करना या फिर आम जन के बीच समय बिताना…अक्षय कुमार के इस ऩए अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है…बॉलीवुड के बहुत कम एक्टर ही उत्तराखंड में इस तरह से समय दे पाते हैं…क्योेंकि जितनी तस्वीरें अक्षय कुमार की अलग अंदाज में देखने को मिलती हैं…किसी के नहीं मिलती हैं…अक्षय कुमार जब वीकेंड में पहली बार देवभूमि की धरती पर पहुंचे तो सीधे बाबा केदारनाथ के दरबार में हाजिरी लगाए थे…उसके बाद धीरे धीरे देवभूमि में अक्षय कुमार की एक्टिविटी बढ़ती जा रही है….आम नागरिक की तरह लोगों के बीच टाइम स्पेंड करना अगर किसी एक्टर की खूबी है तो वो सिर्फ अक्षय कुमार में है…क्योंकि अक्षय कुमार का एक वीडियो रुड़की से आया है…इस वीडियो को जो भी देख रहा है तारीफ ही कर रहा है…इतना बड़ा एक्टर होने के बावजूद जिस सादगी से अक्षय कुमार पेश आ रहे हैं…वो वाकई तारीफ के काबिल है.