Haridwar: पटवारी पेपर लीक प्रकरण में फरार आरोपी के घर उत्तराखंड पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई

Share

हरिद्वार: उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले में वांछित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की पटवारी और जेई/ईई भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी अनिल कुमार पर शिकंजा कसते हुए उसके घर सहारनपुर पहुंचकर ढोल बजाकर कुर्की की कार्रवाई की है। हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा कराई गई पटवारी और जेई/ईई (जूनियर इंजीनियर/एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) भर्ती पेपर लीक मामले में अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को एसआईटी ने अपनी जांच में आरोपी बनाया है।

आरोपी अनिल के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी किया गया है। लेकिन लगातार आरोपी द्वारा वारंट की अवेलहना की जा रही है। मामले के तहत 8 जून को कनखल पुलिस द्वारा अभियुक्तों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी उनके घर ढोल नगाड़े के साथ मुनादी की गई थी। साथ ही न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा किया गया था। जिससे डरकर एक अभियुक्त भूषण पुत्र बृजपाल ने सरेंडर कर दिया था, लेकिन अनिल कुमार उसके बाद भी पुलिस से लगातार बच रहा था। हरिद्वार पुलिस ने यूपी जाकर कुर्की की ठोस कार्रवाई करके ऐसे अभियुक्तों को स्पष्ट संदेश दिया है।