उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने देवभूमि ने अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप पकड़ी है। Ganja Smuggling From Jharkhand पुलिस ने चार क्विंटल से अधिक गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। कंटेनर चालक राजू निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी गांजे को झारखंड से लेकर आ रहा था, जोकि बाजपुर देने जा रहा था। आरोपी किसी सुरेश गुप्ता के कहने पर गांजा लाया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में चालक राजू अली ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखंड से सामान यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाता है। वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता हैं।
इस बार वह रुद्रपुर स्थित प्लाई फैक्ट्री से झारखंड एसी लेकर गया था। वापसी में झारखंड से गांजा भरकर ला रहा था। वहीं से वापसी में वो नशे की खेप भरकर ला रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि वो सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखंड से उधम सिंह नगर गांजा लाया था, ताकि उसे यहां भारी मुनाफे में बेच सकें। एसटीएफ की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाही की जायेगी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार राजू अली का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके लिए ऊधम सिंह नगर के सभी थानों में उस पर प्राथमिकी पंजीकृत है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा यूपी पुलिस से भी संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।