उत्तराखंड पुलिस ने किया नशा तस्कर तारिक इस्लाम का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से घायल

बीती देर शाम पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया। उसके पास से पुलिस ने 2.80 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद तारिक बताया।

Share

उधम सिंह नगर जिले में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में बीती रात खटीमा कोतवाली क्षेत्र की यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यूपी की ओर जा रहे बाइक युवक को पुलिस ने रोका तो, युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उस पर फायरिंग कर दी। इससे पैर में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया। उसके पास से पुलिस ने 2.80 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार मझोला के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर मझोला के पास नाले के निकट से भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध का पीछा करने पर उसने अपनी मोटर साइकिल छोड़ नाले की तरफ दौड़ लगा दी। तस्कर ने भागते समय गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें गोली पैर में लगने से तस्कर घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया, घायल से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि इसका नाम तारीक पुत्र मुस्तकीन है, जो इस्लामनगर खटीमा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार घायल स्मैक तस्कर पर पूर्व में भी एनडीपीएस के मुकदमे पंजीकृत हैं। साथ ही गैंगस्टर का भी अपराध पंजीकृत है। सीओ रावत ने बताया कि घायल अवस्था में तस्कर को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि तारिक पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है।